comscore

20,000 रुपये से भी सस्ते में आते हैं ये 5 टैबलेट, जानें फीचर्स

इस सेगमेंट में Samsung, Realme, Redmi, lenova और लावा जैसे ब्रांड मौजूद हैं। इन टैबलेट को स्थानीय बाजार के अलावा ऑनलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है, जिसमें Flipkart और Amazon जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 21, 2023, 05:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Best Tabletzoom icon
16

20,000 रुपये से भी सस्ते हैं ये 5 टैबलेट

भारतीय बाजार में टैबलेट के मार्केट में ढेरों प्लेयर मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं।

Tabletzoom icon
26

Realme Pad

Realme Pad ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 18921 रुपये में लिस्टेड है। इस डिवाइस में 10.4 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज देखने को मिलती है। इसमें 1TB का SD Card लगा सकते हैं। इसमें 7100 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Quad Speaker का इस्तेमाल किया है।

Samsung Galaxy Tab A8zoom icon
36

Samsung Galaxy Tab A8

सैमसंग का भी टैबलेट है, जो 20 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इस टैबलेट में 10.5 इंच का स्क्रीन दिया गया है। साथ ही इसमें 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकेंगे। यह टैबलेट वाईफाई सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi Padzoom icon
46

Redmi Pad

रेडमी का यह टैबलेट 17,999 रुपये में आता है। इसमें 10.61 इंच का स्क्रीन है। इसके अलावा इसमें MediaTek Helio G99, 90Hz रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले, 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Lenovo Tab P11 1zoom icon
56

Lenovo Tab P11 Plus Tablet

लेनोवो के इस टैबलेट में 11 इंच का स्क्रीन दिया है। इसमें 6 GB, 128 GB, Quad Speaker और 7700 mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्ट्रांग बैटरी बैकअप मिलेगा।

Lenovo Pluszoom icon
66

Lenovo Tab P11

लेनोवो का यह टैबलेट 19999 रुपये में लिस्टेड है। इस टैबलेट में 4 GB RAM और 128 Gb इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इस टैबलेट में 7500 mAh की बैटरी दी गई है।