
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 19, 2023, 09:15 PM (IST)
Apple CEO Tim Cook ने आज बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें टिम कुक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
Tim Cook ने दिल्ली स्थित लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट की सैर की। यहां की रंगीन व कलाकारी से भरपूर दीवारों से टिम कुक काफी प्रभावित हुए। यहां की रंगीन व कलाकारी से भरपूर दीवारों से टिम कुक काफी प्रभावित हुए।
टिम कुक ने National Crafts Museum & Hastkala Academy को भी एक्सप्लोर किया और बताया कि इस जगह पर वह अपना पूरा दिन बिता सकते हैं।
Hastkala Academy एक्सप्लोर करवाने के लिए उन्होंने Sarah Sham और Ruchika Sachdeva का शुक्रियादा भी किया।
The Indian School of Design & Innovation टिम कुक की नेक्स्ट लोकेशन थी। जहां उन्होंने छात्रों के साथ मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह iPad नई जनरेशन को क्रिएटिविटी के साथ नए शानदार डिजाइन उभारने में मदद कर रहा है।