comscore

108MP कैमरा के साथ Tecno Camon 20 5G Premier हुआ लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

Tecno Camon 20 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में चार फोन लॉन्च हुए हैं, जिसमें Tecno Camon 20 5G Premier सबसे प्रीमियम डिवाइस है। गैलेरी में देखें फोन का फर्स्ट लुक और जानें सभी फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 09, 2023, 05:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Tecno Camon 20 5G Premier Displayzoom icon
15

Tecno Camon 20 5G Premier Display

Tecno Camon 20 5G Premier स्मार्टफोन में भी 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1080x2400 पिक्सल है।

Tecno Camon 20 5G Premier Performancezoom icon
25

Tecno Camon 20 5G Premier Performance

Tecno Camon 20 5G Premier फोन MediaTek Helio Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM मौजूद है। यानी इस फोन में आपको कुल मिलाकर 16GB RAM का एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 512GB है। साथ ही फोन Android 13 पर काम करता है।

Tecno Camon 20 Premier Camerazoom icon
35

Tecno Camon 20 5G Premier Camera

फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 20 5G Premier फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 108MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का बोकेह कैमरा शामिल है। रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑटो फ्लैग (रिंग फ्लैग) भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा मिलता है।

Tecno Camon 20 5G Premier Batteryzoom icon
45

Tecno Camon 20 5G Premier Battery

Tecno Camon 20 5G Premier फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Tecno Camon 20 5G Premier pricezoom icon
55

Tecno Camon 20 5G Premier price

Tecno Camon 20 5G Premier को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस डिवाइस की कीमत अलग-अलग मार्केट पर निर्भर करेगी। इस फोन में Dark Welkin और Serenity Blue दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।