comscore

8000mAh तक की बैटरी के साथ आते हैं ये टैबलेट, दाम 20 हजार से कम

अगर आप 20 हजार से कम के बजट में टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये टॉप-5 टैब्स आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इन टैब्स में 8000mAh तक की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। देखें लिस्ट

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 20, 2023, 02:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi Padzoom icon
15

Redmi Pad

Redmi Pad की कीमत 17,999 रुपये है। इस टैब में आपको 10.61 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेच 90Hz है। इसके अलावा, टैब में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 6GB RAM, 8MP रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 8000mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola Tab G70zoom icon
25

Motorola Tab G70

Motorola Tab G70 की कीमत 19,799 रुपये है। इस टैब में आपको 11 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1200x2000 पिक्सल है। इसके अलावा, टैब में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, 4GB RAM, 13MP रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 7,700mAh की बैटरी दी गई है।

Lenovo Tab K10 FHDzoom icon
35

Lenovo Tab K10 FHD

Lenovo Tab K10 FHD की कीमत 15,499 रुपये है। इस टैब में आपको 10.3 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1200x1920 पिक्सल है। इसके अलावा, टैब में MediaTek Helio P22T प्रोसेसर, 3GB RAM, 8MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 7,500mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Tab A8zoom icon
45

Samsung Galaxy Tab A8

Samsung Galaxy Tab A8 (2021) (Wi-Fi) की कीमत 17,999 रुपये है। इस टैब में आपको 10.5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1200x1920 पिक्सल है। इसके अलावा, टैब में Unisoc Tiger T618 प्रोसेसर, 3GB RAM, 8MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 7040mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia T21zoom icon
55

Nokia T21

Nokia T21 (Wi-Fi + 4G) की कीमत 17,999 रुपये है। इस टैब में आपको 10.4 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1200x2000 पिक्सल है। इसके अलावा, टैब में Unisoc T612 प्रोसेसर, 4GB RAM, 8MP रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 8,200mAh की बैटरी दी गई है।