comscore

OnePlus, Xiaomi और Motorola के ये 5 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें सभी की नई कीमतें

पिछले कुछ समय में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्तर के फोन की कीमतों को कम कर दिया है। इस लिस्ट में 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला OnePlus 10R 5G और Xiaomi 12 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। देखें लिस्ट

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 02, 2023, 02:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 10R 5G 1zoom icon
15

OnePlus 10R 5G

OnePlus 10R 5G फोन की कीमतों को 3,000 रुपये कम कम दिया है। इसके बाद आप फोन के 8GB+128GB (80W) वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB+256GB (80W) वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो गई है। 150W फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये हो गई है। फोन में MediaTek Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 5000mAh और 4500mAh बैटरी, 80W और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 12 Prozoom icon
25

Xiaomi 12 Pro

Xiaomi 13 Pro लॉन्च के बाद Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की कीमतें 10,000 रुपये सस्ती हो गई है। फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहले फोन की कीमत क्रमश: 62,999 रुपये और 66,999 रुपये थी। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा व 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 11 Lite NE 5Gzoom icon
35

Xiaomi 11 Lite NE 5G

Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती हुई है। अब इसके 6GB RAM वेरिएंट को 26,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर, 64MP कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, 4,250mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Moto Edge 30zoom icon
45

Moto Edge 30

Moto Edge 30 के 6GB RAM वेरिएंट को 27,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इसे क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 778+ प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 4,020mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Moto G72zoom icon
55

Moto G72

Moto G72 फोन को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे ऐप महज 14,999 रुपये में खरीद सकते हो। इस फोन में 108MP का कैमरा, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।