comscore

Smartphones Launches in September 2023: iPhone 15 सीरीज से लेकर Honor 90 तक, सितंबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन

Smartphones Launches in September 2023: सितंबर का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी खास रहने वाला है। इस महीने मच-अवेटेड iPhone 15 सीरीज दस्तक दे सकती है। वहीं, कई फोन के लॉन्च कंफर्म हो गए हैं। देखें लिस्ट।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 29, 2023, 07:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Moto G84 5Gzoom icon
15

Moto G84 5G

Moto G84 5G स्मार्टफोन भारत में 1 सितंबर को लॉन्च होगा। इसके अलावा, फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के इस फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

Infinix Zero 30 5Gzoom icon
25

Infinix Zero 30 5G

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 2 सितंबर से शुरू होने जा रही है। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में इसी दिन दस्तक देगा। फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हो चुके हैं। इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा।

Realme C51 launchzoom icon
35

Realme C51

Realme C51 स्मार्टफोन भारत में 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन बजट रेंज में यूजर्स को iPhone वाला Dynamic island फीचर प्रोवाइड करेगा, जिसे मिनी कैप्सूल के नाम से जाना जाता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

iPhone 15 serieszoom icon
45

IPhone 15 series

iPhone 15 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। लीक्स की मानें, तो इस फोन के सभी मॉडल्स Dynamic island फीचर के साथ आएंगे। इसके साथ फोन में यूएसबी चार्जिंग क्षमता मिलेगी।

Honor 90zoom icon
55

Honor 90

Honor 90 फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह सितंबर में भारत में लॉन्च होगा। यह Honor Tech ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन हो सकता है। बता दें, यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है, जिसमें 200MP का तगडा कैमरा मौजूद है।