comscore

Smartphones launched in October 2023: Google Pixel 8 सीरीज से लेकर OnePlus Open तक, अक्टूबर में लॉन्च हुए ये 8 धांसू स्मार्टफोन

Smartphones Launched in October 2023 Including Google Pixel 8 Series OnePlus Open Samsung Galaxy S23 FE Oppo Find N3 Flip many more: अक्टूबर का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी खास रहा। इस महीने Oneplus के पहले फोल्डेबल फोन OnePlus Open से लेकर Google Pixel 8 सीरीज तक, कई फोन लॉन्च हुए। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 31, 2023, 04:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 8zoom icon
18

Google Pixel 8

Google Pixel 8 स्मार्टफोन की शुरुआती 75,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का है। इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले, Google Tensor G3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 475mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Google Pixel 8 Prozoom icon
28

Google Pixel 8 Pro

Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती 1,06,999 रुपये है। यह दाम फोन के 12GB RAM और 128GB स्टोरेज का है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, Google Tensor G3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 5050mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo V29zoom icon
38

Vivo V29

Vivo V29 स्मार्टफोन की शुरुआती 32,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का है। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 4600mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo V29 Prozoom icon
48

Vivo V29 Pro

Vivo V29 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती 39,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का है। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 4600mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

OnePlus Openzoom icon
58

OnePlus Open

OnePlus Open फोन की कीमत 1,39,999 रुपये है। फोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 7.82 इंच का मेन ऐर 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 48MP कैमरा और 4,800mAh बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy S23 FEzoom icon
68

Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE फोन की कीमत 59,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल का है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.40 इंच का डिस्प्ले, octa-core चिपसेट, 50MP कैमरा और 4,500mAh बैटरी मिलती है।

Tecno Phantom V Flipzoom icon
78

Tecno Phantom V Flip

Tecno Phantom V Flip फोन की कीमत 49,999 रुपये है। यह दाम फोन के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल का है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.90 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 4,000mAh बैटरी मिलती है।

Oppo Find N3 Flipzoom icon
88

Oppo Find N3 Flip

Tecno Phantom V Flip फोन की कीमत 94,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.8 इंच का मेन और 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 4,300mAh बैटरी मिलती है।