Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 14, 2024, 12:05 PM (IST)
Realme P1 5G कंपनी की ब्रांड-न्यू सीरीज है, जिसकी लॉन्च डेट हाल ही में कंफर्म की गई है। रियलमी पी1 5जी फोन 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी 15000 रुपये से कम की कीमत में पेश करेगी।
Realme P1 5G फोन के लुक और फीचर्स फ्लिपकार्ट के जरिए रिवील हो गए है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग की मानें, तो फोन में दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Peacock Green मिलेंगे। यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।
Realme P1 Pro 5G फोन भी 15 अप्रैल दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इसे भी Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत 20000 रुपये से कम की होगी। इसमें Phoenix Red और Parrot Blue कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Realme P1 Pro 5G फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में Rainwater Touch की सुविधा भी मिलेगी, जिसका मतलब है कि इस फोन का टच पानी की बूंदों में भी काम करेगा।
Motorola G64 5G स्मार्टफोन भारत में 16 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा। हाल ही में कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं।
Motorola G64 5G फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इस फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का बैक और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन 17 अप्रैल 2024 दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को भी Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 15000 रुपये से कम की होगी। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है।
Vivo T3x 5G के फीचर्स की बात करें, तो फ्लिपकार्ट साइट के मुताबिक यह फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में दो Celestial Green और Crimson Bliss कलर ऑप्शन मिलेंगे।