Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 01, 2023, 01:25 PM (IST)
Redmi 12 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में आज 1 अगस्त को लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का किफायती स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.79 इंच डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में 3 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। बता दें, यह फोन Nothing के ट्रांसपेरेंट लुक के चलते काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
Moto G14 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में आज 1 अगस्त को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में HD+ डिस्प्ले, Unisoc T616 Octa Core प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि उनका पहला फोल्डेबल फोन One मोनिकर के साथ मार्केट में दस्तक देगा। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अगस्त के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
Xiaomi MIX Fold 3 स्मार्टफोन को को लेकर चीनी सीईओ Lei Jun ने कंफर्म किया है कि यह फोन अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स की मानें, तो इसमें 8.02 इंच का मेन और 6.52 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM और 4800mAh बैटरी से लैस होगा।