comscore

Smartphone launch in this week in india: इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

इस हफ्ते यानी जुलाई के पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। लिस्ट में मोटोरोला के फ्लिप फोन से लेकर iQOO के हैंडसेट तक कई नाम शामिल हैं। आइये, उस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट नीचे पढ़ते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jul 03, 2023, 12:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Razr 40 Serieszoom icon
15

Motorola Razr 40 Series

इस सीरीज के तहते दो फ्लिप फोन Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra लॉन्च होने वाले हैं। यह सीरीज आज शाम यानी 3 जुलाई को शाम 5 बजे लॉन्च हो जाएगी। इसे अमेजन पर बिक्री के उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

iQOO Neo 7 Pro 5Gzoom icon
25

IQOO Neo 7 Pro 5G

iQOO Neo सीरीज का नया स्मार्टफोन 4 जुलाई को भारत में लॉन्च हो जाएगा। अमेजन पेज के अनुसार, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन अल्टीमेट गेमिंग एक्पीरियंस देगा। इसमें कंपनी Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दे रही है। हैंडसेट 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जिससे फोन 8 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

OnePlus Nord 3 5Gzoom icon
35

OnePlus Nord 3 5G

वनप्लस भी इस हफ्ते की 5 तरीख यानी 5 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G लॉन्च करने वाली है। इसका पेज अमेजन पर लाइव कर दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। इसमें 16GB RAM के साथ OIS मेन कैमरा मिलेगा। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले Siper Fluid डिस्प्ले के साथ आएगा।

Realme Narzo 60 Series 5Gzoom icon
45

Realme Narzo 60 Series 5G

Realme Narzo 60 Series 5G को 6 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन भारत में 24GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आने वाला पहला हैंडसेट होगा। इसका पेज अमेजन पर लाइव कर दिया गया है।

Samsung Galaxy M34 5Gzoom icon
55

Samsung Galaxy M34 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज का नया 5G फोन भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 50MP (OIS) का मेन कैमरा दिया जाएगा। इस अपकमिंग 5G फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। अमेजन लिस्टिंग में फोन कई कलर ऑप्शन में दिखा रहा है।