
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 31, 2023, 06:28 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Flip 3 5G एक क्लैम-शेल फॉर्म-फैक्टर वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसकी मेन स्क्रीन एक 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2x Infinity Flex डिस्प्ले है, जो 22:9 एस्पेक्ट रेशियो, 2640 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 425 ppi डेंसिटी और 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिवाइस की कवर स्क्रीन एक 1.9-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले पैनल है जो 260 x 512 पिक्सल रेजलूशन और 302 ppi डेंसिटी के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 5G फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है। स्टोरेज में दो ऑप्शन है, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज आदि शामिल है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 12MP का है। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 5G स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें क्रीम, फैंटम ब्लैक और लैवेंडर कलर ऑप्शन शामिल हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 3 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये है। हालांकि, अभी Amazon सेल में यह फोन महज 49,999 रुपये की कीमत में खरीद के लिए लिस्ट है। इस तरह से आप इस फोन पर सीधे 46,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।