
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 18, 2024, 02:02 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 फोन में 6.2 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 या फिर Exynos 2400 प्रोसेसर, 50MP+12MP+ 10MP बैक सेंसर व 12MP फ्रंट कैमरा, 4000mAh के साथ लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy S24 Plus फोन में 6.7 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 या फिर Exynos 2400 प्रोसेसर, 50MP+12MP+ 10MP बैक सेंसर व 12MP फ्रंट कैमरा, 4900mAh के साथ लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 200MP+12MP+ 50MP+10MP बैक सेंसर व 12MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
Samsung Galaxy S24 की कीमत $799 (लगभग 66,452 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Galaxy S24 Plus की कीमत $999 (लगभग 83,086 रुपये) और Galaxy S24 Ultra की कीमत $1,299 (लगभग 1,08,037 रुपये) से शुरू होती है।
इवेंट के दौरान Samsung ने ऐलान किया कि वह गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ 7 साल तक के एंड्रॉइड ओएस अपडेट रिलीज करेंगे।
Live Translatation के साथ आप 13 भाषा में किसी लैंग्वेज को लाइव ट्रांसलेट कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल आप कॉलिंग से लेकर इन-पर्सन कर सकते हैं।
Transcript Asist फीचर आपके लिए लंबे बोरिंग लेक्चर व मीटिंग के अहम पहलुओं को टेक्स्ट फॉर्म में पेश करता है।
Circle To Search फीचर को गूगल के कॉलेब्रेशन में पेश किया गया है। इस फीचर के तहत फोटो व वीडियो पर लॉन्ग-प्रेस करके उससे जुडी सभी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं।