
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 15, 2023, 05:51 PM (IST)
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे चार कलर ऑप्शन- Phantom Black, Green, Cream और Lavander में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, यह चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB स्टोरेज में आता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra के सबसे प्रीमियम मॉडल के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का सुपर क्वाड पिक्सल वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 10MP का एक डुअल पिक्सल टेलीफोटो कैमरा है, जो 10X जूम को सपोर्ट करता है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड डुअल पिक्सल कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का डुअल पिक्सल कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 Ultra फोन में 5,000mAh की बैटरी, 45W वायर्ड और 15W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। Galaxy S23 Ultra में Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra का शुरुआती वेरिएंट 12GB/256GB है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है। वहीं, 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है। यह फोन अभी Amazon पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट है। अगर फोन को आप HDFC कार्ड के जरिए खरीदते हैं, तो आपको 8000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 32,050 रुपये तक की भी छूट दे रही है।