Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 17, 2023, 11:50 AM (IST)
Samsung Galaxy S22 5G एक दमदार स्मार्टफोन है और उसमें कई धांसू स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। दरअसल, Amazon पर स्मार्टफोन समर सेल चल रही है, जो 19 मार्च तक जारी रहेगी।
पोस्टर पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy S22 5G की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है। इसके अलावा ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ट पर 10 प्रतिशत सेविंग का ऑप्शन है।
सैमसंग इस कीमत में 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को देता है। यह फोन एंड्रॉयड 12.0 पर काम करता है। इस फोन में विजन बूस्टर का फीचर है, जो धूप की रोशनी में भी बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।
सैमसंग के इस फोन में 6.1 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। यह फोन Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है।
Samsung के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 MP + 10 MP + 12 MP के सेंसर है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
स्मार्टफोन समर सेल चल रही है, जो 19 मार्च तक जारी रहेगी। इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 25,000 रुपये तक बचाने का मौका मिलेगा।