Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 26, 2023, 12:07 PM (IST)
Realme C55 का यह बजट फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 64GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 13,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले, Mediatek Helio G88 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले, Mediatek Helio G88 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy F14 5G फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, 5nm के Exynos 1330 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Moto G32 स्मार्टफोन का नया 8GB RAM वेरिएंट हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। नए 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले, Snapdragon 680 प्रोसेसर, 8GB RAM, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
itel P40 फोन की कीमत 7,699 रुपये है। कंपनी ने फोन में 6.6-inch डिस्प्ले, SC9863A प्रोसेसर, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 64GB स्टोरेज और 7GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, Android 12 Go edition, 13MP AI कैमरा, 6000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।