comscore

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Redmi Note 12 4G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह रेडमी नोट 12 सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। गैलेरी में देखें फोन का फर्स्ट लुक और जानें सभी स्पेसिफिकेशन।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 30, 2023, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi Note 12 4G Displayzoom icon
15

Redmi Note 12 4G Display

Redmi Note 12 4G फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्प्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है।

Redmi Note 12 4G Performancezoom icon
25

Redmi Note 12 4G Performance

Redmi Note 12 4G फोन Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

Redmi Note 12 4G Camerazoom icon
35

Redmi Note 12 4G Camera

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 12 4G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा।

Redmi Note 12 4G Batteryzoom icon
45

Redmi Note 12 4G Battery

Redmi Note 12 4G फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

Redmi Note 12 4G Price and Salezoom icon
55

Redmi Note 12 4G Price and Sale

Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Xiaomi यूजर्स एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन को 13,499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, इसका एक 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रूपये है। बैंक ऑफर के तहत फोन पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी।