Published By: Harshit Harsh| Published: Feb 13, 2023, 05:38 PM (IST)
Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन का डिस्प्ले 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस से लैस है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएस़डी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
Realme GT Neo 3T में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा।
रियलमी के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। यह फोन 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। साथ ही, इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
Realme GT Neo 3T के बेस 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसका टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 28,499 रुपये में मिलेगा। इस फोन को Flipkart Mobile Bonanza Sale में इस फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी इस फोन पर 10,500 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर रही है।