comscore

Realme GT 7 Pro 5G की First Sale आज, 16GB RAM, 5800mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले फोन पर मिलेगा तगड़ा Discount

Realme GT 7 Pro 5G First Sale goes live today 12PM Amazon discount on 16GB RAM 5800mah Battery 50MP Camera and 120W Fast Charging on Smartphone: रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन की आज है पहली सेल।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 29, 2024, 08:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 7 Pro 5G Neww (6)zoom icon
18

Realme GT 7 Pro 5G Display

हाल में लॉन्च हुए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Eco² Plus LTPO OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 nits है। हैंडसेट HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है।

Realme GT 7 Pro 5G Neww (5)zoom icon
28

Realme GT 7 Pro 5G Specs

स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

Realme GT 7 Pro 5G Neww (1)zoom icon
38

Realme GT 7 Pro 5G SoC

Realme GT 7 Pro 5G स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि Qualcomm की लेटेस्ट चिपसेट है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड realme UI 6.0 पर रन करता है।

Realme GT 7 Pro 5G Neww (4)zoom icon
48

Realme GT 7 Pro 5G Battery

रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कंपनी ने 5800mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन 11 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं।

Realme GT 7 Pro 5G Neww (3)zoom icon
58

Realme GT 7 Pro 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरीस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।

Realme GT 7 Pro 5G Neww (2)zoom icon
68

Realme GT 7 Pro 5G Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में पोट्रेट, नाइट, पेनो, डुअल-व्यू वीडियो, अंडर वॉटर, फेस ब्यूटी जैसे कई धमाल कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Realme GT 7 Pro 5G Newwzoom icon
78

Realme GT 7 Pro 5G Price

स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 65,999 रुपये में आया है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Mars Orange और Galaxy Grey शामिल है।

Realme GT 7 Pro 5G Neww (7)zoom icon
88

Realme GT 7 Pro 5G First Sale

रियलमी की पहली सेल आज यानी 29 नवंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन को अमेजन और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। पहली सेल में फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट है।