comscore

First Look: पंच-होल कटआउट के साथ Realme C55 में मिलेगा Dynamic Island जैसा Mini Capsule डिजाइन, जानें कैसे

Realme C55 आज लॉन्च हो गया है। इस फोन में यूनिक Dynamic Island जैसा डिजाइन दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसे Mini Capsule नाम दिया है। यूं तो डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट देखने को मिलता है, लेकिन नोटिफिकेशन के साथ यह कटआउट एक्सपेंड हो जाता है।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 07, 2023, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme C55 Displayzoom icon
15

Realme C55 Display

Realme C55 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने iPhone 14 Pro के Dynamic Island जैसा डिजाइन दिया है, जिसको कंपनी ने Mini Capsule नाम दिया है। यूं तो डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिखता है, लेकिन चार्जिंग, बैटरी फुल जैसे नोटिफिकेशन के साथ यह कटआउट एक्सपेंड होकर बिल्कुल Dynamic Island जैसा हो जाता है।

Realme C55 Performancezoom icon
25

Realme C55 Performance

Realme C55 स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme UI custom skin पर काम करता है। फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज व 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

Realme C55 Camerazoom icon
35

Realme C55 Camera

Realme C55 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है है।

Realme C55 Batteryzoom icon
45

Realme C55 Battery

Realme C55 फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि दिया गया है।

Realme C55 Price and Featureszoom icon
55

Realme C55 Price and Features

Realme C55 फोन 2 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rp 2,499,000 (लगभग 13,300 रुपये) है। इसका एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत Rp 2,999,000 (लगभग 16,000 रुपये) है। कंपनी ने फोन को Rainy Night और Sun Shower नाम के दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।