First Look: पंच-होल कटआउट के साथ Realme C55 में मिलेगा Dynamic Island जैसा Mini Capsule डिजाइन, जानें कैसे
Realme C55 आज लॉन्च हो गया है। इस फोन में यूनिक Dynamic Island जैसा डिजाइन दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसे Mini Capsule नाम दिया है। यूं तो डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट देखने को मिलता है, लेकिन नोटिफिकेशन के साथ यह कटआउट एक्सपेंड हो जाता है।
Manisha
Published:Mar 07, 2023, 14:48 PM | Updated: Mar 07, 2023, 14:48 PM