Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 10, 2023, 01:42 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 0.3MP का अन्य लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
पावर के लिए रियलमी सी 33 2023 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।
Realme C33 2023 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी कीमते क्रमश: 9,999 रुपये और 10,499 रुपये है। इसकी कीमत में 3000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, फोन पर 370 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 9,990 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यही ही नहीं Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से डिवाइस खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है।