comscore

Realme C33 2023 पर गजब का ऑफर, केवल 370 रुपये महीना देकर घर लाएं 50MP कैमरे वाला फोन

फ्लिपकार्ट पर इस वक्त मोबाइल बोनांजा सेल चल रही है, जिसमें रियलमी का किफायती स्मार्टफोन Realme C33 2023 उपलब्ध है। इस डिवाइस पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप इसे बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। चलिए गैलरी में जानते हैं फोन की कीमत और उसपर मिलने वाले ऑफर की डिटेल।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 10, 2023, 01:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme C33 2023 displayzoom icon
15

Realme C33 2023 का डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Realme C33 2023 camerazoom icon
25

Realme C33 2023 का कैमरा

कंपनी ने इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 0.3MP का अन्य लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

Realme C33 2023 processorzoom icon
35

Realme C33 2023 का प्रोसेसर

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।

Realme C33 2023 batteryzoom icon
45

Realme C33 2023 की बैटरी

पावर के लिए रियलमी सी 33 2023 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।

Realme C33 2023 pricezoom icon
55

Realme C33 2023 की कीमत ऑफर ऑफर

Realme C33 2023 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी कीमते क्रमश: 9,999 रुपये और 10,499 रुपये है। इसकी कीमत में 3000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, फोन पर 370 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 9,990 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यही ही नहीं Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से डिवाइस खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है।