Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 23, 2023, 02:17 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का FHD+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसको Gorilla Glass 3 का भी सपोर्ट मिला है।
पोको ने इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। वहीं, इस फोन का कैमरा पोट्रेट, प्रो, नाइट, एचडीआर और Panorama जैसे फीचर सपोर्ट करता है।
यह डिवाइस 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
पोको एम4 5जी स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
पोको एम4 फ्लिपकार्ट पर दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध हैं, जिन्हें 11,999 रुपये और 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको 1000 रुपये की छूट मिलेगी। जबकि Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इतना ही नहीं मोबाइल पर 422 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 11,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।