comscore

10 मिनट के चार्ज में पूरा दिन चलने वाला OnePlus का ये फोन हुआ सस्ता, जानें क्या है नई कीमत

OnePlus ने अपना एक लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन सस्ता कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम OnePlus 10R है और उसे बीते साल लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन पर यह दूसरी कीमत कटौती है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 31, 2023, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 10R New Pricezoom icon
15

OnePlus 10R की कटौती

OnePlus 10R पहले 4000 रुपये की कटौती की गई थी और अब फिर से 3000 रुपये की कटौती की गई है। इस मोबाइल फोन में 150W का फास्ट चार्जिंग दिया है, जो 10 मिनट के चार्ज में पूरे दिन इस्तेमाल करने का दावा करता है।

OnePlus 10Rzoom icon
25

OnePlus 10R के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10R में 6.7 इंच का FHD+ Fluid AMOLED का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। यह एक डुअल सिम वाला फोन है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया है।

OnePlus 10R price in indiazoom icon
35

OnePlus 10R में हैं दो वेरिएंट

इसमें से एक 80W SuperVooc और 5000mAh की बैटरी का वेरिएंट है। वहीं, दूसरा 150W SuperVooc और 4500mAh की बैटरी वाला वेरिएंट है, जिसको लेकर कंपनी दावा है कि यह 3 मिटन में 1-30 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकते है।

OnePlus 10R Price cutzoom icon
45

OnePlus 10R की रैम और बैटरी

वनप्लस के इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8100 मैक्स ऑक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

OnePlus 10R Specszoom icon
55

OnePlus 10R की नई कीमत

OnePlus ने इस हैंडसेट को तीन वेरिएंट में पेश किया, जो 8GB+128GB (80W), 12GB+256GB (80W) and 12GB+256GB (150W) हैं। इनकी कीमत क्रमशः 38,999 रुपये 42,999 रुपये और 43,999 रुपये का है। दूसरी कटौती के बाद कीमतें क्रमशः 31999, 35999 और 36,999 हो गई है। ये कीमतें मीडिया रिपोर्ट्स से मिली हैं।