Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 31, 2023, 04:02 PM (IST)
OnePlus 10R पहले 4000 रुपये की कटौती की गई थी और अब फिर से 3000 रुपये की कटौती की गई है। इस मोबाइल फोन में 150W का फास्ट चार्जिंग दिया है, जो 10 मिनट के चार्ज में पूरे दिन इस्तेमाल करने का दावा करता है।
OnePlus 10R में 6.7 इंच का FHD+ Fluid AMOLED का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। यह एक डुअल सिम वाला फोन है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया है।
इसमें से एक 80W SuperVooc और 5000mAh की बैटरी का वेरिएंट है। वहीं, दूसरा 150W SuperVooc और 4500mAh की बैटरी वाला वेरिएंट है, जिसको लेकर कंपनी दावा है कि यह 3 मिटन में 1-30 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकते है।
वनप्लस के इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8100 मैक्स ऑक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
OnePlus ने इस हैंडसेट को तीन वेरिएंट में पेश किया, जो 8GB+128GB (80W), 12GB+256GB (80W) and 12GB+256GB (150W) हैं। इनकी कीमत क्रमशः 38,999 रुपये 42,999 रुपये और 43,999 रुपये का है। दूसरी कटौती के बाद कीमतें क्रमशः 31999, 35999 और 36,999 हो गई है। ये कीमतें मीडिया रिपोर्ट्स से मिली हैं।