Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Sep 22, 2023, 06:53 PM (IST)
Ola Electric ने MotoGP Bharat 2023 में अपनी फ्यूचिरिस्टिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शोकेस की है। ओला अपनी इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की पोर्टफोलियो अगले साल बाजार में उतार सकता है।
Ola ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro उतारा है। कंपनी ने अब तक हजारों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ग्राहकों को डिलीवर की है और उनके फीचर्स में अपग्रेड भी किया है।
कंपनी ने फिलहाल इन बाइक्स का नाम और इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। ये बाइक्स देखने में यूनीक लगते हैं। बाइक्स के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS देखा जा सकता है।
इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के बीच में बैटरी कंपार्टमेंट दिया गया है, जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता और रेंज आदि का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन 2024 की रखी है।
Ola Electric से CMO अंशुल खंडेलवाल ने कंपनी की इन फ्यूचिरिस्टिक बाइक्स को शोकेस करते हुए भारत में होने वाले MotoGP रेसिंग टूर्नामेंट की तारीफ की है और कहा कि इससे हाई क्लास मोटरसाइकिल के भारतीय बाजार में एंट्री का रास्ता साफ हो जाएगा।