comscore

Lava लाया कम कीमत में धांसू फोन, इन मोबाइल्स से होगा मुकाबला

Lava ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 7999 रुपये वाले इस मोबाइल का नाम Yuva 2 Pro है। इस प्राइस सेगमेंट में कई मोबाइल मौजूद हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 21, 2023, 02:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Yuva 2 Pro1zoom icon
16

Yuva 2 Pro1

Lava ने Yuva 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपये है। इस कीमत में 7Gb Ram और 64GB स्टोरेज मिलेगी। इस मोबाइल का मुकाबला इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले Redmi, Realme, Samsung और Tecno जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन से होगा।

Lava Yuva 2 Prozoom icon
26

Yuva 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

Yuva 2 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ Notch डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर 13MP AI ट्रिपल कैमरा है। यह मोबाइल 7Gb रैम के साथ आता है, जिसमें 3Gb वर्चुअल रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में MediaTek Helio G37 का चिपसेट दिया है।

Realme Narzo 50izoom icon
36

Realme narzo 50i की कीमत और खूबियां

रियलमी के इस स्मार्टफोन को अमेजन पर 7499 रुपये में लिस्टेड किया है। इसमें 2GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा है। 5000mAh की बैटरी दी है।

POCO C31zoom icon
46

POCO C31 की कीमत और खूबियां

POCO C31 को फ्लिपकार्ट पर 7499 रुपये में लिस्टेड किया गया है। इस कीमत में 4Gb Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी, 13MP का रियर कैमरा और MediaTek G35 प्रोसेसर मिलता है।

REDMI 9i Sportzoom icon
56

REDMI 9i Sport की कीमत और फीचर्स

REDMI 9i Sport को फ्लिपकार्ट पर 7499 रुपये में लिस्टेड किया है। इसमें 4Gb Ram, 64Gb इंटरनल स्टोरेज और 512Gb तक का SD कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 13MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। इसमें MediaTek Helio G25 चिपसेट मिलेगा।

Tecno Pop 5 Prozoom icon
66

Tecno Pop 5 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन

टेक्नो का यह फोन 7557 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस कीमत में 3Gb Ram, 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।