Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 09, 2023, 05:33 PM (IST)
itel ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है और इसका नाम itel A60 है। यह एक एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में दमदार डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो 6.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप आदि के बारे में जानते हैं।
itel A60 की 5999 रुपये कीमत है। इस कीमत में 2 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह मोबाइल तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिनके नाम Dawn Blue, Vert Menthe और Sapphire Black हैं। भारत में इस हैंडसेट को ऑफलाइन स्टोर के अलावा कई चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
itel A60 में 6.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में एक वॉटरड्रॉप नॉच का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा सेट किया है।
इस एंट्री लेवल के स्मार्टफोन में 1.4GHz quad-core SC9832E प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। इसमें 128जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
itel A60 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा VGA कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। itel का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 (Go Edition) पर काम करता है।
सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस हैंडसेट में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन डुअल 4G सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।