comscore

itel A60 भारत में लॉन्च, 5999 रुपये वाले फोन के जानें फीचर्स

itel A60 में 6.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के मद्देनजर इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, बपैक पैनल पर मौजूद है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 09, 2023, 05:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
itel Phonezoom icon
16

Itel Phone

itel ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है और इसका नाम itel A60 है। यह एक एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में दमदार डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो 6.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप आदि के बारे में जानते हैं।

itel A60zoom icon
26

Itel A60 की कीमत

itel A60 की 5999 रुपये कीमत है। इस कीमत में 2 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह मोबाइल तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिनके नाम Dawn Blue, Vert Menthe और Sapphire Black हैं। भारत में इस हैंडसेट को ऑफलाइन स्टोर के अलावा कई चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

itel A60 Pricezoom icon
36

Itel A60 के स्पेसिफिकेशन

itel A60 में 6.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में एक वॉटरड्रॉप नॉच का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा सेट किया है।

itel A601zoom icon
46

Itel A60 का चिपसेट और रैम

इस एंट्री लेवल के स्मार्टफोन में 1.4GHz quad-core SC9832E प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। इसमें 128जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

itel A60 Feature and Morezoom icon
56

Itel A60 का कैमरा सेटअप

itel A60 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा VGA कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। itel का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 (Go Edition) पर काम करता है।

itel A60 Price in indiazoom icon
66

Itel A60 की अन्य खूबियां

सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस हैंडसेट में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन डुअल 4G सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।