Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 27, 2023, 12:26 PM (IST)
यह कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस मोबाइल फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इस हैंडसेट पर HDFC और ICICI बैंक की तरफ से 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही जेड 7एस पर 908 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 16,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, आईक्यू जेड 7एस अल्ट्रा ब्राइट AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, 64MP कैमरा और 44W फ्लैश चार्ज जैसे फीचर के साथ आता है।
आईक्यू जेड6 लाइट के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट, FHD+ डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन पर 669 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 13,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही, डिवाइस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इस मोबाइल की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 1,338 रुपये की ईएमआई और 22,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। आईक्यू निओ 7 में AMOLED डिस्प्ले, 64MP OIS कैमरा और MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W FlashCharge सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।
आईक्यू 9 का स्टार्टिंग प्राइस 30,990 रुपये है। HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। डिवाइस पर सस्ती EMI और 22,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस मोबाइल में Snapdragon 888 प्रोसेसर से लेकर 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी तक मिलती है।
आईक्यू का यह स्मार्टफोन 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में उपलब्ध है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, फोन पर 2,628 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 27,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फीचर पर नजर डालें, तो डिवाइस Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और 120W फ्लैश चार्ज जैसे शानदार फीचर के साथ आता है।