comscore

iQOO 9 SE 5G को 3000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, इसमें हैं धांसू प्रोसेसर और 15 मिनट में हाफ चार्ज हो जाएगी बैटरी

iQOO 9 SE 5G मोबाइल को अमेजन पर 30990 रुपये में लिस्टेड किया है। 8GB Ram वाले इस फोन को 3000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 01, 2023, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO 9 SE 5G Discountzoom icon
17

IQOO 9 SE 5G पर अच्छी सेविंग का मौका

iQOO 9 SE 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन हैं। इसमें दमदार प्रोसेसर से लेकर कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। अमेजन पर लिस्टेड इस स्मार्टफोन 3000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले इसके फुल स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।

iQOO 9 SE 5Gzoom icon
27

IQOO 9 SE 5G के फीचर्स

आइकू के इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का FHD+ एमोलेड पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

iQOO 9 SE 5G modelzoom icon
37

IQOO 9 SE 5G का कैमरा सेटअप

iQOO 9 SE 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP के साथ OIS मिलेगा। इसमें 13MP का वाइड एंगल लेंस मिलेगा। इसमें 2MP का मोनो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO 9 SE 5G gamingzoom icon
47

IQOO 9 SE 5G का प्रोसेसर और बैटरी

iQOO 9 SE 5G Chipsetzoom icon
57

IQOO 9 SE 5G का प्रोसेसर और बैटरी

इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 888 5G चिपसेट को दिया है, जो नए 5 nm पर प्रोसेस करता है। इसमें Kryo680 आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया है।

iQOO 9 SE 5G Phonezoom icon
67

IQOO 9 SE 5G बैटरी

इस मोबाइल में 4500mAh की बैटरी और 66W का फ्लैश चार्जर मिलता है। अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह चार्जर सिर्फ 15 मिनट में 50% चार्ज और 39 मिनट में 100% बैटरी को चार्ज कर लेता है।

iQoozoom icon
77

IQOO 9 SE 5G की डील और डिस्काउंट

iQOO 9 SE 5G मोबाइल को अमेजन पर 30990 रुपये में लिस्टेड किया है। यह मोबाइल 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट पर ICICI Bank Card से अधिकतम 3000 रुपये का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है।