Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 31, 2023, 03:49 PM (IST)
आईक्यू ने इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।
आईक्यू 9 हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
शानदार फोटो खींचने के लिए आईक्यू 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48MP का मेन लेंस, 13MP का वाइड एंगल और 13MP का पोट्रेट सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी का फ्लैगशिप फोन आईक्यू 9 4,350mAh की बैटरी से लैस है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
आईक्यू 9 का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 42,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 46,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें, तो ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। मोबाइल फोन पर सस्ती EMI भी है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 15 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी दी जा रही है।