comscore

iPhone 16 Pro की कीमत 17500 रुपये गिरी, iPhone 17 Pro लॉन्च के बाद मिल रही Best Deal

iPhone 16 Pro Price Drop by rs 17500 after iPhone 17 Pro launch Best deal not on Amazon Flipkart: आईफोन 17 प्रो आने के बाद आईफोन 16 प्रो की कीमत में भारी कटौती। ये डील आपके लिए ही।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 11, 2025, 06:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
zoom icon
18

iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद iPhone 16 Pro को Apple साइट से हटा दिया गया है। हालांकि, अभी इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट के जरिए काफी सस्ते में खरीद सकते है। खास बात यह है कि Amazon-Flipkart सेल शुरू होने से पहले एक अन्य साइट पर शानदार ऑफर मिल रहा है। ऑफर जानने से पहले iPhone 16 Pro के टॉप फीचर्स पर नजर डालें।

zoom icon
28

iPhone 16 Pro में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच का है। साथ ही इसका रेजलूशन 2622 x 1206 पिक्सल है। इसमें 2000 Nits की ब्राइटनेस मिलती है।

zoom icon
38

iPhone 16 Pro की परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह आईफोन A18 Pro चिप के साथ आता है। इसके अलावा, आईफोन 16 प्रो iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यह फोन 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है।

zoom icon
48

iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप मेंआपको 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा मिलता है।

zoom icon
58

iPhone 16 Pro में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

zoom icon
68

iPhone 16 Pro को कंपनी ने 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया है।

zoom icon
78

iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। हालांकि, अभी इस फोन को Flipkart-Amazon सेल शुरू होने से पहले ही सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कहां मिल रहा स्पेशल ऑफर।

Vijay saleszoom icon
88

Vijay sales

Phone 16 Pro के डिस्काउंट की बात करें, तो अभी इस फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल को आप Vijay Sales से 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं HSBC बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर आपको 7500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।