
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 05, 2025, 01:41 PM (IST)
iPhone 16 Pro को सस्ते में खरीदने का एक बढ़िया मौका आ चुका है। इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आईफोन 16 की कीमत में भारी गिरावट देखी जा सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर Flipkart व Amazon पर उपलब्ध नहीं है।
iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल है। हालांकि, अभी इस मॉडल को आप Reliance Digital वेबसाइट के जरिए 16,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। ऑफर जानने के पहले फीचर्स की बात करें, तो
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR all‑screen OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। वहीं, रेजलूशन 2622 x 1206 पिक्सल है। इसमें 2,000 nits की पीक ब्राइटनेस मौजूद है।
iPhone 16 Pro फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 48MP का ही दूसरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है। साथ ही यह iOS 18 पर काम करता है।
iPhone 16 Pro में चार स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 128GB, 256GB, 512GB व 1TB ऑप्शन शामिल हैं।
Phone 16 Pro के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल को अभी 11,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ Reliance Digital वेबसाइट के जरिए मात्र 1,08,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह फोन की खरीद पर आपको सीधे 16000 रुपये की बचत होगी।