Published By: Harshit Harsh| Published: Jan 25, 2023, 10:54 AM (IST)
Infinix Zero Ultra 5G में 6.8 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है। साथ ही यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Infinix Zero Ultra 5G में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन की रैम को भी 5GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इनफिनिक्स के इस प्रीमियम फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 180W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 4 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है और इसे फुल चार्ज होने में 12 मिनट लगता है। इसमें Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस के साथ मिलता है।
Infinix Zero Ultra 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 36,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 13,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट कैशबैक और कूपन के तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।