Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 04, 2023, 08:19 PM (IST)
Google Pixel 8 Pro 5G के सभी मुख्य फीचर्स और हैंड्स ऑन वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन का लुक और डिजाइन देखा जा सकता है। इस फोन को कंपनी सितंबर-अक्टूबर में पेश कर सकती है।
गूगल के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 2992 x 1344 पिक्सल होगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 490ppi को सपोर्ट करेगा।
Pixel 8 Pro में Tensor Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसे एक्सपेंड नहीं किया जाएगा।
इस फोन में 4,950mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 23W वायरलेस चार्जिंग मिलेगा। यह फोन Android 14 और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा।
Google Pixel 8 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी, 64MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 10.8MP का कैमरा मिलेगा।