comscore

Google Pixel 8 Pro: लॉन्च से पहले दिखा गूगल का प्रीमियम फोन, कैमरा डिटेल समेत कई फीचर्स लीक

Google Pixel 8 Pro को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। गूगल के इस प्रीमियम फोन का प्रोटोटाइप रेंडर और हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फोन की डिजाइन देखी जा सकती है। इसके अलावा फोन के मुख्य फीचर्स भी लीक हुए हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 04, 2023, 08:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Pixel-8-Pro-4zoom icon
15

Google Pixel 8 Pro 5G

Google Pixel 8 Pro 5G के सभी मुख्य फीचर्स और हैंड्स ऑन वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन का लुक और डिजाइन देखा जा सकता है। इस फोन को कंपनी सितंबर-अक्टूबर में पेश कर सकती है।

Pixel-8-Pro-1zoom icon
25

Google Pixel 8 Pro: डिस्प्ले

गूगल के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 2992 x 1344 पिक्सल होगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 490ppi को सपोर्ट करेगा।

Pixel-8-Pro-3zoom icon
35

Google Pixel 8 Pro: परफॉर्मेंस

Pixel 8 Pro में Tensor Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसे एक्सपेंड नहीं किया जाएगा।

Pixel-8-Prozoom icon
45

Google Pixel 8 Pro: बैटरी

इस फोन में 4,950mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 23W वायरलेस चार्जिंग मिलेगा। यह फोन Android 14 और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा।

Pixel-8-Pro-2zoom icon
55

Google Pixel 8 Pro: कैमरा

Google Pixel 8 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी, 64MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 10.8MP का कैमरा मिलेगा।