comscore

Google Pixel 7a को सस्ते में खरीदने का मौका, जाने डील और स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 7a स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है और अब इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह फोन लिस्टेड है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: May 17, 2023, 11:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Pixel-7a-Specszoom icon
15

Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 7a पर मिलने वाली डील्स पर बात करने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं। इस हैंडसेट में 6.1 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है।

Pixel 7Azoom icon
25

कई AI फीचर्स मौजूद

Google Pixel 7a में AI बेस्ड फीचर्स मिलेंगे। इनमें Pixel Call Assist, Live Transalate और असिस्टेंस वॉइस टाइपिंग आदि शामिल हैं। इसमें पंच-होल डिजाइन मिलता है।

Pixel 7a Featurezoom icon
35

Pixel 7a का प्रोसेसर और रैम

Pixel 7a में Tensor G2 चिपसेट दिया है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह फोन 4,836mAh की बैटरी में आता है। इसमें 20W USB Type C फास्ट चार्जिंग मिलता है।

google pixel 7A Camerazoom icon
45

Pixel 7a का कैमरा सेटअप

Pixel 7a में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लाइट है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और उसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया है, जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को कैप्चर कर सकेगा। इस फोन के रियर कैमरे से 4K रेजलूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।

google piel 7Azoom icon
55

Pixel 7a की कीमत और डील

फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस स्मार्टफोन की कीमत 43,999 रुपये है। लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस फोन पर HDFC Bank द्वारा अधिकतम 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज बोनस की बात करें तो इस पर अधिकतम 34,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है।