Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 10, 2023, 01:48 PM (IST)
इस डिवाइस में 6.3 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
गूगल का यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 12MP का लेंस है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 10.8MP का कैमरा दिया गया है।
गूगल ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल में Tensor G2 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही डिवाइस में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Google Pixel 7 स्मार्टफोन 4270mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।
Google Pixel 7 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इसके प्राइस में 10 हजार की छूट शामिल है। इसके अलावा, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि EMI विकल्प चुनने पर 2750 रुपये की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं पिक्सल 7 पर 31,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।