Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 17, 2023, 12:30 PM (IST)
भारत समेत दुनियाभर में सैमंसग फोल्ड फोन काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन हाल ही में भारत में टेक्नो और ओप्पो ने अपने फोल्ड स्क्रीन वाले हैंडसेट लॉन्च किए हैं। आइए टेक्नो से लेकर सैमसंग तक वाले फोन इन फोन के बारे में जानते हैं।
टेक्नो के इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च हो चुका है और बीते सप्ताह इसकी कीमत 77,777 रुपये तय की थी। लेकिन अब यह कीमत अमेजन पर लिस्टेड नहीं है। इस फोन में दो डिस्प्ले हैं, जिसमें एक इनर डिस्प्ले है, जो 7.85 इंच का है, जबकि कवर डिस्प्ले 6.42 इंच का है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें कुल पांच कैमरे हैं, जिसमें तीन बैक पैनल पर मौजूद हैं। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
Samsung Galaxy Z Fold4 को ऑफिसियल वेबसाइट पर 1,44,999 रुपये में लिस्टेड किया है। इस कीमत में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। इसमें दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जिसमें इनर डिस्प्ले 7.6 इंच की है, जबकि कवर डिस्प्ले 6.2 इंच का है। इसमें बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। दोनों डिस्प्ले पर अलग-अलग सेल्फी कैमरे हैं। साथ ही इसमें S pen का सपोर्ट दिया है।
सैमसंग का यह एक फ्लिप स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 80999 रुपये है। इसमें दो डिस्प्ले हैं, जिसमें एक इनर 6.7 इंच का है, जबकि आउटर डिस्प्ले 1.9 इंच का है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर सिंगल सेल्फी कैमरा है।
ओप्पो ने अपने इस हैंडसेट को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.8 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस हैंडसेट में 4300 mAh की बैटरी औरMediatek Dimensity 9000+ चिपसेट इस्तेमाल किया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 89,999 रुपये में लिस्टेड है।