comscore

Samsung से लेकर Tecno तक, भारत में मिल रहे हैं ये Fold और Flip फोन

भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग फीचर्स और प्राइस सेगमेंट में आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आकर्षक हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फोल्ड स्क्रीन में आते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 17, 2023, 12:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Fold phonezoom icon
15

भारत में हैं चुनिंदा फोल्ड और फ्लिप फोन

भारत समेत दुनियाभर में सैमंसग फोल्ड फोन काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन हाल ही में भारत में टेक्नो और ओप्पो ने अपने फोल्ड स्क्रीन वाले हैंडसेट लॉन्च किए हैं। आइए टेक्नो से लेकर सैमसंग तक वाले फोन इन फोन के बारे में जानते हैं।

Tecno Phantom V Foldzoom icon
25

Tecno Phantom V Fold की कीमत और फीचर्स

टेक्नो के इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च हो चुका है और बीते सप्ताह इसकी कीमत 77,777 रुपये तय की थी। लेकिन अब यह कीमत अमेजन पर लिस्टेड नहीं है। इस फोन में दो डिस्प्ले हैं, जिसमें एक इनर डिस्प्ले है, जो 7.85 इंच का है, जबकि कवर डिस्प्ले 6.42 इंच का है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें कुल पांच कैमरे हैं, जिसमें तीन बैक पैनल पर मौजूद हैं। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

Samsung Galaxy Z Fold4zoom icon
35

Samsung Galaxy Z Fold4 की कीमत और खूबियां

Samsung Galaxy Z Fold4 को ऑफिसियल वेबसाइट पर 1,44,999 रुपये में लिस्टेड किया है। इस कीमत में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। इसमें दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जिसमें इनर डिस्प्ले 7.6 इंच की है, जबकि कवर डिस्प्ले 6.2 इंच का है। इसमें बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। दोनों डिस्प्ले पर अलग-अलग सेल्फी कैमरे हैं। साथ ही इसमें S pen का सपोर्ट दिया है।

Samsung Flip Phonezoom icon
45

Samsung Galaxy Z Flip 4

सैमसंग का यह एक फ्लिप स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 80999 रुपये है। इसमें दो डिस्प्ले हैं, जिसमें एक इनर 6.7 इंच का है, जबकि आउटर डिस्प्ले 1.9 इंच का है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर सिंगल सेल्फी कैमरा है।

Oppo Flip Nzoom icon
55

OPPO Find N2 Flip

ओप्पो ने अपने इस हैंडसेट को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.8 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस हैंडसेट में 4300 mAh की बैटरी औरMediatek Dimensity 9000+ चिपसेट इस्तेमाल किया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 89,999 रुपये में लिस्टेड है।