Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 25, 2023, 08:52 PM (IST)
Nothing Phone (2) में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैम्पलिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में FHD+ यानी 1080 x 2412 पिक्सल रेजलूशन का डिस्प्ले दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 12 पर बेस्ड Nothing OS 2 पर काम करता है। फोन के बैक में नई Glyph लाइटिंग फीचर दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके साथ कंपनी 15W Qi वायरलेस चार्जिंग देता है। इसके अलावा फोन में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
नथिंग फोन 2 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
नथिंग के इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। यह डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में मिलेगा। इस फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।