Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 09, 2023, 08:48 AM (IST)
Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, दूसरे फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाली Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 240Hz है।
दोनों फोन्स में 12GB तक RAM मिलती है। हालांकि, नथिंग के पहले फोन में 256GB तक स्टोरेज और दूसरे में 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। Nothing Phone (1) में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर और दूसरे फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
Nothing Phone (1) में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 12 पर रन करता है। वहीं, दूसरा स्मार्टफोन 4700mAh की बैटरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Android 13 मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन 5H कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
नथिंग के दोनों स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, नथिंग फोन 2 में OIS सपोर्ट के साथ कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पहले फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दूसरा फोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Nothing Phone (1) की कीमत 28,999 रुपये से शुरू है। वहीं, दूसरा फोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। सेल में ICICI बैंक के कार्ड पर 10-10 प्रतिशत की छूट है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है। Nothing Phone 2 पर 2500 रुपये की छूट है। यह ऑफर भी ICICI और Kotak बैंक के कार्ड पर मिल रहा है।