comscore

Flipkart से 50MP वाले तगड़े स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Flipkart पर इस वक्त Vivo, Redmi समेत कई स्मार्टफोन ब्रांड के 50MP कैमरा वाले फोन मौजूद हैं, जिनपर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। इन ऑफर व डील का लाभ उठाकर आप इन डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन फोन की डिटेल।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 14, 2023, 09:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 10zoom icon
15

Realme 10

रियलमी 10 में 50MP का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी और Mediatek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस हैंडसेट पर 10 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई दी जा रही है।

vivo T2x 5G (1)zoom icon
25

Vivo T2x 5G

वीवो टी2एक्स किफायती स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। HDFC बैंक फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस पर 11,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन में 50MP का कैमरा, Dimensity 6020 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

REDMI Note 12 Pro 5G (1)zoom icon
35

REDMI Note 12 Pro 5G

रेडमी नोट 12 प्रो की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इस फोन पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। हैंडसेट पर किफायती ईएमआई और 22 हजार का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फोन में 50MP कैमरा के साथ-साथ 5000mAh बैटरी और Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलता है।

SAMSUNG Galaxy M34 5Gzoom icon
45

SAMSUNG Galaxy M34 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम34 19,670 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। HDFC बैंक की ओर से 900 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मोबाइल पर 692 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। इस मोबाइल फोन में 6000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

MOTOROLA Edge 40 (2)zoom icon
55

MOTOROLA Edge 40

ऐज 40 कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोन में 4400mAh की बैटरी और Dimensity 8020 चिपसेट मिलता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है और इस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर EMI भी उपलब्ध है।