Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 19, 2023, 02:01 PM (IST)
ओप्पो रेनो 8टी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 108MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ और 2MP का माइक्रो लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
पावर के लिए Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
ओप्पो के इस मोबाइल फोन की बैटरी 4800mAh की है। इसको 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
ओप्पो रेनो 8टी फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में बिक रहा है। इस डिवाइस पर HDFC और SBI बैंक की ओर से 6000 रुपये की डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 28,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन दिया जा रहा है।