comscore

Flipkart Sale: 108MP कैमरे वाले धाकड़ स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस

Flipkart पर इस वक्त मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल चल रही है, जिसमें 108MP कैमरे वाले कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इन डिवाइस को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए गैलरी में हैंडसेट की कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 26, 2023, 08:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Zero 20zoom icon
15

Infinix Zero 20

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट सेल से फोन को 1,250 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 15 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट और किफायती ईएमआई ऑफर की जा रही है। इसमें HD+ डिस्प्ले, 108MP का कैमरा और 4500mAh की बैटरी मिलती है।

Realme 10 Pro 5G (1)zoom icon
25

Realme 10 Pro 5G

यह स्मार्टफोन सेल में 18,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं रियलमी 10 प्रो 5जी पर 18 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई दी जा रही है। इस मोबाइल में 6.72 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 108MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोन में 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है।

POCO X5 Pro 5G (1)zoom icon
35

POCO X5 Pro 5G

फ्लिपकार्ट पर एक्स 5 प्रो का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। SBI और ICICI बैंक की ओर से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर 20 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर और EMI दी जा रही है। इसमें 108MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।

Mi 11X Pro 5G (1)zoom icon
45

Mi 11X Pro 5G

एमआई 11एक्स प्रो फ्लिपकार्ट की सेल 25,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। HDFC बैंक की ओर से 1250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि OneCard के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही, फोन पर 897 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है। इस हैंडसेट में HD+ डिस्प्ले और 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 4520mAh की बैटरी और Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।

OPPO Reno8T 5Gzoom icon
55

OPPO Reno8T 5G

ओप्पो रेनो 8टी की कीमत 29,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,250 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस मोबाइल में 6.7 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर 108MP का कैमरा और 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तक का सपोर्ट मिलता है।