comscore

Flipkart Electronics Sale शुरू, Redmi से Samsung तक जैसे फोन मिल रहे सस्ते

Flipkart Electronics Sale की शुरुआत हो चुकी है और यह 30 मार्च तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई बजट और दमदार स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 27, 2023, 03:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Flipkart Electronic Salezoom icon
16

Flipkart Electronics Sale शुरू

सेल के लिए एक बैनर को तैयार किया है, जिसमें बताया है कि इसमें बेस्ट एक्सचेंज कीमत देखने को मिलेगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पे लेटर और स्क्रीन डैमेज जैसे प्रोटेक्शन मिलेंगे। आइए डील्स के बारे में जानते हैं।

Poco C50zoom icon
26

Poco C50

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5749 रुपये लिस्टेड है, जबकि पुरानी कीमत 8999 रुपये दिखाई है। इस हैंडसेट में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 10zoom icon
36

Realme 10

रियलमी का यह हैंडसेट सेल के दौरान 13249 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर और 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इस फोन में 90Hz का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

REDMI 10zoom icon
46

Redmi 10

रेडमी का यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 8749 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 14999 रुपये बताई है। इसमें 6000mAh की बैटरी और बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है।

Samsung F23 5Gzoom icon
56

Samsung F23 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14999 रुपये बताई गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है। इसमें 50MP का रियर कैमरा मिलेगा।

Inifinx Smart 7zoom icon
66

Inifinx Smart 7

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7499 रुपये है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है।