Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 24, 2023, 04:51 PM (IST)
इस सेल में iPhone 13 भी शामिल है। इसके अलावा एंड्रॉयड सेगमेंट में Samsung Galaxy S23 और Redmi Note 12 Pro जैसे नाम शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कई पुराने फोन पुरानी कीमत में आते हैं और उनपर बैंक और दूसरे ऑफर मिल रहे हैं।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की डिस्काउंट कीमत 79,999 रुपये है। HDFC bank कार्ड ऑफर के बाद इसकी कीमत 74999 रुपये हो सकती है। इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्मूद परफोर्मेंस मिलेगी।
वीवो के इस हैंडसेट की कीमत 32999 रुपये है। इस पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके लिए HDFC बैंक के कार्ड इस्तेमाल करना होगा। इसकी इफेक्टिव कीमत 30499 रुपये है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Nothing Phone (1) में बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। इसकी कीमत 29999 रुपये है, जबकि लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 32999 रुये थी। फ्लिपकार्ट की तरफ से इस फोन को 25000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Pixel 6a साल 2022 का बेस्ट कैमरा फोन है। इस फोन की कीमत 31999 रुपये है और फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके लिए HDFC कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।