comscore

Flipkart Electronics sale शुरू, इन धांसू स्मार्टफोन पर मिल रहा है दमदार ऑफर

Flipkart पर एक नई सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल का नाम Flipkart Electronics sale है और य ह 30 मार्च तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई दमदार 5G Smartphone पर दमदार डील्स लिस्टेड है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 24, 2023, 04:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 13zoom icon
16

IPhone 13 से लेकर कई एंड्रॉयड फोन शामिल

इस सेल में iPhone 13 भी शामिल है। इसके अलावा एंड्रॉयड सेगमेंट में Samsung Galaxy S23 और Redmi Note 12 Pro जैसे नाम शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कई पुराने फोन पुरानी कीमत में आते हैं और उनपर बैंक और दूसरे ऑफर मिल रहे हैं।

Apple iPhone 13zoom icon
26

Apple iPhone 13

Samsung-Galaxy-S23-1zoom icon
36

Samsung Galaxy S23

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की डिस्काउंट कीमत 79,999 रुपये है। HDFC bank कार्ड ऑफर के बाद इसकी कीमत 74999 रुपये हो सकती है। इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्मूद परफोर्मेंस मिलेगी।

Vivo V27zoom icon
46

Vivo V27

वीवो के इस हैंडसेट की कीमत 32999 रुपये है। इस पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके लिए HDFC बैंक के कार्ड इस्तेमाल करना होगा। इसकी इफेक्टिव कीमत 30499 रुपये है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Nothing Phone (1)zoom icon
56

Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1) में बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। इसकी कीमत 29999 रुपये है, जबकि लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 32999 रुये थी। फ्लिपकार्ट की तरफ से इस फोन को 25000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Pixel 6azoom icon
66

Pixel 6aPixel 6a

Pixel 6a साल 2022 का बेस्ट कैमरा फोन है। इस फोन की कीमत 31999 रुपये है और फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके लिए HDFC कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।