comscore

Fathers Day 2023: अपने पिता को गिफ्ट करें ये पांच गैजेट, आएंगे उनके बहुत काम

इस फादर्स डे पर आप अपने पिता को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ खास गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ उनके बहुत भी आएंगे। आइए इन गैजेट पर डालते हैं एक नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 18, 2023, 08:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
smartwatchzoom icon
15

Smartwatch

आप अपने पिता को इस फादर्स डे पर स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। आपको बजट रेंज में Noise से लेकर Fireboltt तक की कई वॉच मिल जाएंगी, जिनमें कॉलिंग और हार्ट-रेट व ब्लड ऑक्सीजन जैसे महत्वपूर्ण फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड जैसी सुविधा भी मिलेगी, जिससे आपके पिता अपनी सेहत का ध्यान रख सकेंगे।

smartphonezoom icon
25

Smartphone

फादर्स डे पर आप अपने पिता को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। यह उपहार उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ उनके बहुत काम आएगा। आपको बजट रेंज में Lava, Samsung, Oppo और Redmi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे।

Saregama Carvaan Minizoom icon
35

Saregama Carvaan Mini

आपके पिता को पुराने गाने सुनने का शौक है, तो आप उन्हें Saregama Carvaan Mini स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 2,190 रुपये है। यह स्पीकर 351 पुराने हिंदी गानों के साथ आता है। इसमें FM रेडियो मिलता है। इसके अलावा, स्पीकर में दमदार बैटरी से लेकर Aux तक दिया गया है।

earbudszoom icon
45

Earbuds

इस फायदर्स डे पर आप अपने पिता को ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। आपको 2000 से कम में Truke से लेकर Mivi तक के ईयरबड्स मिल जाएंगे, जो लेटेस्ट फीचर से लैस हैं।

powerbankzoom icon
55

Power Bank

आपके डैड के मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और वह इस समस्या से बहुत परेशान हो गए हैं, तो आप इस फादर्स डे उन्हें पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि वह बैटरी जल्दी खत्म होने की चिंता किए बगैर अपने डिवाइस का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि बाजार में 10 हजार से 30 हजार mAH बैटरी वाले पावर बैंक मौजूद हैं, जिनकी कीमत बजट रेंज में है।