Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 08, 2023, 02:25 PM (IST)
TECNO Phantom V Fold 5G के कवर डिस्प्ले का साइज 6.42 इंच है, जबकि इसकी मेन स्क्रीन 7.85 इंच की है। इसका रेजलूशन 120Hz है।
टेक्नो के फोल्डेबल स्मार्टफोन में MTK Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।
TECNO Phantom V Fold 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का टेलीफोटो, 50MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है।
सेल्फी के लिए फोल्डेबल फोन में 32MP + 16MP का कैमरा मिलता है।
टेक्नो ने इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 45W चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए TECNO Phantom V Fold 5G में वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
TECNO Phantom V Fold 5G की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है।
OneCard के क्रेडिट कार्ड से फोल्डेबल फोन की खरीदारी करने पर 2250 रुपये की छूट मिल रही है। फोन पर 32,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 3,394 रुपये की EMI मिल रही है।