Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 22, 2023, 06:00 PM (IST)
इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच का एचडी कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 100MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Dimensity 7050 चिपसेट दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है और इसपर HDFC की ओर से 1500 रुपये की छूट, EMI व 23,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
ओप्पो रेनो 8टी की कीमत 29,999 रुपये है। Federal बैंक की ओर से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 28,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस हैंडसेट में एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर 108MP तक का कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला का यह फोन 29,999 रुपये में बिक रहा है। इस हैंडसेट पर 10 प्रतिशत का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही, हैंडसेट पर 1,026 रुपये की ईएमआई मिल रही है। फीचर पर नजर डालें, तो हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें Dimensity 8020 चिपसेट के साथ-साथ 4400mAh की बैटरी और 50MP कैमरा दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पर वीवो का यह फोन 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट है। इसपर HDFC और ICICI बैंक की ओर से 2500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 32,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस मोबाइल में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP कैमरा, Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट और 4600mAh की बैटरी मिलती है।
टेक्नो फैंटम का प्राइस 36,990 रुपये है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1,000 रुपये की छूट दे रहा है, जबकि Federal बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा, फोन को 1,265 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 6.8 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, डिवाइस में 64MP कैमरा और 5160 mAh की बैटरी मिलती है।