comscore

Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5: एक-दूसरे से कितने हैं अलग, ये हैं Top-5 अंतर

Xiaomi कंपनी ने आज 13 जून 2023 को भारतीय मार्केट में अपना नया टैबलेट Xiaomi Pad 6 लॉन्च कर दिया है। यह टैब पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Pad 5 का ही अपग्रेड वर्जन है। नए मॉडल को कंपनी ने कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया है। फोटो गैलेरी में देखें पुराने मॉडल से कितना अलग है नया शाओमी पैड 6।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 13, 2023, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Tab Displayzoom icon
15

Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5: Display

Xiaomi Pad 6 में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144hz है। इसके साथ HDR 10 और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, दूसरी ओर शाओमी पैड 5 में भी 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2560×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है।

Performance tabzoom icon
25

Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5: Performance

इसके अलावा, शाओमी पैड 6 Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह टैब Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। Xiaomi Pad 5 टैब Snapdragon 860 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM मिलता है। स्टोरेज के मामले में यह टैब 128GB और 256GB ऑप्शन में आता है। साथ ही यह Android 11 पर काम करता है।

Camerazoom icon
35

Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5: Camera

नए शाओमी पैड 6 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। शाओमी पैड 5 में भी फोटोग्राफी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।

Batteryzoom icon
45

Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5: Battery

कंपनी ने नए टैबलेट में 8840mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। शाओमी पैड 5 की बैटरी 8720mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Pricezoom icon
55

Xiaomi Pad 6 vs Xiaomi Pad 5 Price India

Xiaomi Pad 6 टैबलेट 6GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Xiaomi Pad 5 को दो वेरिएंट्स में पेश किया था। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये थी। हालांकि, अब कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स को सस्ता कर दिया है। 128GB वेरिएंट में 1000 रुपये की कटौती की गई है, जिसे अब 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट में 500 रुपये की कटौती की गई है, जिसे अब 28,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।