comscore

पहली बार खरीद रहे हैं Air Purifier? ये गलती कभी मत करना और इन बातों का जरूर ध्यान रखना

Buying Air Purifier for the First Time Avoid These Mistakes and Check These Key Features: एयर प्यूरीफ़ायर लेने से पहले जानें ये 6 जरूरी टिप्स...

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Oct 31, 2025, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Air Purifierzoom icon
18

क्या अब एयर प्यूरीफायर लेना जरूरी हो गया है?

भारत में हवा की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। सर्दियों में धूल, धुआं और स्मॉग मिलकर सांस लेना और भी मुश्किल बना देते हैं। ऐसे में घर में एक अच्छा एयर प्यूरीफायर रखना अब जरूरी हो गया है। Delhi-NCR जैसे शहरों में तो हवा इतनी खराब होती है कि बच्चे, बुजुर्ग और सामान्य लोग भी बीमार पड़ जाते हैं। एयर प्यूरीफायर घर की हवा को साफ रखता है, जिससे आप और आपका परिवार आसानी से और सुरक्षित सांस ले सकते हैं। आइए जानते हैं एयर प्यूरीफायर लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखें...

Air Purifierzoom icon
28

फिल्टर की कीमत और बदलने का समय जानें

एयर प्यूरीफायर का फिल्टर 6 से 12 महीने में बदलना पड़ता है। हालांकि अगर फिल्टर अच्छी क्वालिटी का हो तो वो सालों तक चल सकता है। खरीदने से पहले यह जरूर जांचें कि उसका रिप्लेसमेंट फिल्टर आसानी से उपलब्ध हो और बहुत महंगा न हो। कुछ विदेशी मॉडल्स में फिल्टर महंगे या मुश्किल से मिलने वाले होते हैं, इसलिए सोच-समझकर खरीदें।

True HEPAzoom icon
38

True HEPA फिल्टर क्या होता है और यह क्यों जरूरी है?

एयर प्यूरीफायर खरीदते समय सबसे जरूरी चीज होती है इसका True HEPA फिल्टर (H13 या H14 ग्रेड)। यह फिल्टर हवा में मौजूद 99.97% तक छोटे-छोटे कणों को पकड़ लेता है जैसे धूल, परागकण (pollen), धुआं और PM2.5 पार्टिकल्स। इसका मतलब है कि आपके घर की हवा ज्यादा साफ और सांस लेने के लिए सुरक्षित हो जाती है। इसलिए हमेशा वही मॉडल चुनें जिसमें True HEPA फिल्टर हो।

CADRzoom icon
48

CADR रेटिंग क्या बताती है और यह क्यों जरूरी है?

CADR (Clean Air Delivery Rate) यह बताता है कि आपका एयर प्यूरीफायर कमरे की हवा को कितनी तेजी से साफ कर सकता है। जितनी ज्यादा CADR रेटिंग होगी, उतनी जल्दी हवा साफ होगी। भारत जैसे देशों में जहां प्रदूषण ज्यादा है, वहां आपको ऐसा मॉडल लेना चाहिए जिसकी CADR आपके कमरे के साइज (क्यूबिक मीटर प्रति घंटे) के बराबर या उससे ज्यादा हो।

Air Purifierzoom icon
58

क्या स्मार्ट और साइलेंट प्यूरीफायर जरूरी हैं?

आजकल के अच्छे एयर प्यूरीफायर में PM2.5 इंडिकेटर, ऑटो मोड और लो नॉइज लेवल जैसी सुविधाएं होती हैं, जो खासकर बेडरूम या ऑफिस के लिए बेहतरीन हैं। कुछ मॉडल्स में ऐप कंट्रोल या वॉइस असिस्टेंट जैसे Alexa का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे आप सिर्फ बोलकर प्यूरीफायर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Air Purifierzoom icon
68

क्या बिजली बचाने वाले मॉडल बेहतर होते हैं?

ऐसा एयर प्यूरीफायर चुनें जो कम बिजली खर्च करे और जिसे साफ करना आसान हो। फिल्टर की नियमित सफाई करने से उसकी लाइफ बढ़ती है और मशीन बेहतर काम करती है। एनर्जी-एफ़िशिएंट मॉडल्स से आपका बिजली बिल भी कम आता है और मेंटेनेंस की झंझट भी घटती है।

Air Purifierzoom icon
78

अपने कमरे के हिसाब से सही प्यूरीफायर कैसे चुनें?

हर एयर प्यूरीफायर की एक coverage area होती है। अगर आपका कमरा 200 वर्ग फीट का है तो ऐसा प्यूरीफायर लें जो कम से कम 250 वर्ग फीट तक की सफाई कर सके। ऐसा करने से हवा ज्यादा अच्छे से और तेजी से साफ होगी, बहुत छोटा एयर प्यूरीफायर लेने पर उसका असर ठीक से नहीं दिखेगा।

Philips Air Purifierzoom icon
88

क्या एयर प्यूरीफायर अब जरूरत बन चुके हैं?

आज के प्रदूषण भरे माहौल में एयर प्यूरीफायर कोई लक्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए एक समझदारी भरा कदम होगा। यह न सिर्फ बच्चों और बुजुर्गों के लिए, बल्कि हर व्यक्ति के लिए फायदेमंद है जो घर के अंदर सांस लेता है।