comscore

20 हजार रुपये से भी सस्ते हैं ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

आज हम अमेजन पर लिस्टेड Bestselling Midrange Smartphones के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें Oneplus, Realme, Samsung, Oppo और iQOO के फोन मौजूद हैं। अमेजन की तरफ से इन पर कुछ ऑफर्स भी लिस्टेड किए हैं, जिसके बाद फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 03, 2023, 04:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Z6 Lite 5Gzoom icon
16

20 हजार रुपये से भी सस्ते हैं ये स्मार्टफोन

Bestselling Midrange Smartphones: 20 हजार रुपये से कम कीमत में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। लेकिन आज हम अमेजन पर लिस्टेड Bestselling Midrange Smartphones के बारे में बताने जा रहे हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5Gzoom icon
26

Oneplus Nord CE 2 Lite

वनप्लस के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18499 रुपये है। इसमें ऑफर भी शामिल है। इसमें बैक पैनल पर 64MP का कैमरा दिया है। 16 MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 6.59 इंच का 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट मिलेगा।

Realme Narzo 50 Pro 5G 111zoom icon
36

Realme Narzo 50 Pro 5G

रियलमी का यह हैंडसेट अमेजन पर लिस्टेड है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Super AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 920 5G गेमिंग प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन 31 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसकी इफेक्टिव कीमत 16999 रुपये है।

Samsung Galaxy M33 5G camerazoom icon
46

Samsung Galaxy M33 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 15999 रुपये लिस्टेड है। इस फोन में 6GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें RAM Plus का भी फीचर है। इस फोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 1TB की स्टोरेज कार्ड लगाया जा सकता है।

OPPO A78 5Gzoom icon
56

Oppo A78 5G

ओप्पो के इस हैंडसेट की इफेक्टिव कीमत 17499 रुपये है। इस फोन में 8GB रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W SUPERVOOC चार्जर के साथ आता है। 50MP AI कैमरा सेटअप दिया है।

iQOO Z6 Lite 5G batteryzoom icon
66

IQOO Z6 Lite 5G

आइकू के इस हैंडसेट की इफेक्टिव कीमत 13999 रुपये है। इस फोन में 4GB Ram और 64GB स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा Snapdragon 4 Gen 1 का चिपसेट मिलेगा। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।