comscore

Water resistant phones for Holi: होली पर पानी से खराब नहीं होंगे ये 5 फोन, तस्वीरें भी आएंगी बिल्कुल चकाचक

अगर आप होली के मौके पर नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम बता रहे हैं टॉप-5 वॉटर-प्रूफ स्मार्टफोन। IP68 के साथ इन स्मार्टफोन में मिलेगा शानदार कैमरा सेंसर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 06, 2023, 03:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 14zoom icon
15

IPhone 14

iPhone 14 पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। यह फोन IP68 डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस सर्टिफाइड है। यह फोन 30 मिनट तक 6 मीटर तक के पानी में काम कर सकता है। इसमें 12MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन की कीमत Flipkart पर अभी 71,999 रुपये है। हालांकि, बैंक ऑफर्स के साथ फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Google Pixel 7 Prozoom icon
25

Google Pixel 7 Pro

Google Pixel 7 Pro फोन IP68 सर्टिफाइड है। यह फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में सरवाइव कर सकता है। इसमें 50MP कैरा, 48MP सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.8MP कैमरा मौजूद है। इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है, जिसे आप Flipkart वेबसाइट के जरिए खरीदा। अमेजन साइट पर इस फोन पर 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और कई डील्स व ऑफर मिल रहे हैं।

OnePlus 10 Prozoom icon
35

OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। साथ में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP का टेलीफोटो लेंस व 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 61,999 रुपये है। अमेजन साइट के जरिए खरीदने पर फोन पर कई डील्स व डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलेंगे।

Samsung Galxy S21 FEzoom icon
45

Samsung Galaxy S21 FE

Samsung Galaxy S21 FE फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन भी 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में सरवाइव कर सकता है। इस फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा फोन में दिया गया है। इस फोन की कीमत 37,999 रुपये है, जिसे आप Amazon वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

Poco F4 5Gzoom icon
55

Poco F4 5G

Poco F4 5G फोन IP53 सर्टिफाइड है। यह रेटिंग IP68 की तरह स्ट्रॉन्ग नहीं है, लेकिन यह फोन पानी की बौछारों से खराब नहीं होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ 8MP और 2MP के सेंसर्स शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 25,999 रुपये है, जिस पर Amazon साइट 2000 रुपये का अलग से इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके बाद इस फोन को आप 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे।