Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 24, 2023, 01:30 PM (IST)
इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। इस टैब में 10.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही टैबलेट में S-Pen, 7,040mAh की बैटरी और दमदार प्रोसेसर मिलता है।
इस टैबलेट के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इस टैब का डिजाइन शानदार है। इसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 10.61 इंच का 2के डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस, एंड्रॉइड 13, कॉलिंग, 8MP कैमरा और 7700mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।
इस टैबलेट के साथ स्टाइलस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 11 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 2880*1800 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, टैब में 13MP कैमरे के साथ 8840mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है।
यह टैबलेट रियलमी पेंसिल और स्मार्ट की-बोर्ड सपोर्ट करता है। इसमें 11 इंच के डिस्प्ले के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 8340mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, टैब में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 27,999 रुपये है।
गूगल का यह टैब 29,990 रुपये में बिक रहा है। इस टैबलेट के फीचर पर नजर डालें, तो इसमें 8.9 इंच की एचडी स्क्रीन और 8MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, टैबलेट में 6700mAH की बैटरी दी गई है।