comscore

दमदार फीचर के साथ आते हैं ये टॉप-5 बेस्ट टैबलेट, कीमत 30 हजार रुपये से कम

आज के समय में टैबलेट का इस्तेमाल मनोरंजन से लेकर ऑफिस वर्क तक के लिए किया जाता है। अगर आप अपने लिए टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस गैलरी में चुनिंदा टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 30 हजार से कम है। इन डिवाइस में आपको दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन जैसे फीचर मिलेंगे।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 24, 2023, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy S6 Litezoom icon
15

Samsung Galaxy S6 Lite

इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। इस टैब में 10.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही टैबलेट में S-Pen, 7,040mAh की बैटरी और दमदार प्रोसेसर मिलता है।

Lenovo Tab M10zoom icon
25

Lenovo Tab M10

इस टैबलेट के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इस टैब का डिजाइन शानदार है। इसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 10.61 इंच का 2के डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस, एंड्रॉइड 13, कॉलिंग, 8MP कैमरा और 7700mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi Pad 6 (3)zoom icon
35

Xiaomi Pad 6

इस टैबलेट के साथ स्टाइलस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 11 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 2880*1800 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, टैब में 13MP कैमरे के साथ 8840mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है।

tabletszoom icon
45

Realme Pad X

यह टैबलेट रियलमी पेंसिल और स्मार्ट की-बोर्ड सपोर्ट करता है। इसमें 11 इंच के डिस्प्ले के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 8340mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, टैब में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 27,999 रुपये है।

Google Nexus 9zoom icon
55

Google Nexus 9

गूगल का यह टैब 29,990 रुपये में बिक रहा है। इस टैबलेट के फीचर पर नजर डालें, तो इसमें 8.9 इंच की एचडी स्क्रीन और 8MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, टैबलेट में 6700mAH की बैटरी दी गई है।